मैंने तो बचपन से खुश रहना सीखा था,
तूने मुझे उदासी का मतलब सिखा दिया.
टूटी हर चीज़ को मैंने जोड़ना सीखा था,
तूने मुझे बिखरे हुए का मतलब बता दिया.
मेरी ख्वाहिशें मेरी ज़रूरतों से बड़ी कभी नहीं थी,
तूने मुझे ऊँचाइयों का रास्ता दिखा दिया.
मेरी नाकामियों के पीछे मैंने अच्छाई खोज ली थी,
तुने मेरी अच्छाई को मेरी नाकामियों का बहाना बना दिया.....
टूटी हर चीज़ को मैंने जोड़ना सीखा था,
तूने मुझे बिखरे हुए का मतलब बता दिया.
मेरी ख्वाहिशें मेरी ज़रूरतों से बड़ी कभी नहीं थी,
तूने मुझे ऊँचाइयों का रास्ता दिखा दिया.
मेरी नाकामियों के पीछे मैंने अच्छाई खोज ली थी,
तुने मेरी अच्छाई को मेरी नाकामियों का बहाना बना दिया.....
No comments:
Post a Comment