Thursday, July 5, 2012

तुम खुद जगना भूल गए......

नन्ही उंगलियाँ पकड़ के मुझे चलना सिखाया,
और खुद उड़ना भूल गए.
तुतली जबान को मेरी तुमने अक्षर दिए,
और खुद बोलना भूल गए.
घोंसले को तुमने तिनके से ढका,
और आसरा लेना भूल गए,
मुझे ख्वाबों के जंजाल में फंसा कर,
तुम खुद जगना भूल गए......

No comments:

Post a Comment

वो तुलसी का पौधा.....

घर के बरामदे में उग गया ख़ामख़ा, वो तुलसी का पौधा पत्थरों की कठोर दरारों से झाँकता, वो तुलसी का पौधा मदमस्त वो ज़िन्दगी से भरा, खुद क...