Thursday, May 24, 2012

मेरे जैसे लाखों है तुम्हारे पास,
मेरे पास बस एक हो तुम.

बहाने खुश रहने के हजारों है तुम्हारे पास,
मेरी ख़ुशी का एक ही बहाना है वो हो तुम.

सौ उम्मीदें है तुमसेतुमको घेरे हर पल,
मेरी जीने की एक ही उम्मीद है वो हो तुम.

तुम्हारे हर एक पल से कई कल जुड़े हैं,
मेरे कल के हर एक पल से जुड़े हो तो  एक बस तुम...




No comments:

Post a Comment

वो तुलसी का पौधा.....

घर के बरामदे में उग गया ख़ामख़ा, वो तुलसी का पौधा पत्थरों की कठोर दरारों से झाँकता, वो तुलसी का पौधा मदमस्त वो ज़िन्दगी से भरा, खुद क...