मेरे जैसे लाखों है तुम्हारे पास,
मेरे पास बस एक हो तुम.
बहाने खुश रहने के हजारों है तुम्हारे पास,
मेरी ख़ुशी का एक ही बहाना है वो हो तुम.
सौ उम्मीदें है तुमसे, तुमको घेरे हर पल,
मेरी जीने की एक ही उम्मीद है वो हो तुम.
तुम्हारे हर एक पल से कई कल जुड़े हैं,
No comments:
Post a Comment