ज़िन्दगी भी अब जिद पर आ गयी है,
कहती है आखिरी सांस तक लडूंगी.
अरमान बहुत है इस दिल मैं,
सारे अरमानो को पूरा करुँगी.
पंख काट देने से पंछी उड़ना नहीं भूल जाते,
जज्बे के दम पर आसमान छु कर रहूंगी.
मेरे हौसलों पर शक करने वाले अंत,
तुझे भी मै जीने का मतलब सिखा के रहूंगी.
अरमान बहुत है इस दिल मैं,
सारे अरमानो को पूरा करुँगी.
पंख काट देने से पंछी उड़ना नहीं भूल जाते,
जज्बे के दम पर आसमान छु कर रहूंगी.
मेरे हौसलों पर शक करने वाले अंत,
तुझे भी मै जीने का मतलब सिखा के रहूंगी.