Sunday, December 22, 2013

वो तुलसी का पौधा.....

घर के बरामदे में उग गया ख़ामख़ा,
वो तुलसी का पौधा
पत्थरों की कठोर दरारों से झाँकता,
वो तुलसी का पौधा


मदमस्त वो ज़िन्दगी से भरा,

खुद कि हिफाजत को सिपाहियों सा खड़ा
एक दिन मुझसे रूबरू हो गया
वो तुलसी का पौधा

जिस दिन मुलाक़ात का इकरार था

उसको मेरा इंतज़ार था
ठहरा शायद तभी तो इतने दिन
बरामदे में अपनी जड़े फैलाये
मेरी पहली नज़र को भांप गया
वो तुलसी का पौधा

ध्यान न दिया उसपर इतने दिन

औरकों सा पलट दिया
कपडे सुखाते सुखाते बरामदे में
मुखालफत की आँखों से कह गया उस दिन
बस यूँही मुलाक़ात कर गया
वो तुलसी का पौधा  

Monday, November 4, 2013

हर पल कल कल, अकेला हूँ मैं...


हर पल कल कल 

अकेला हूँ मैं
झर झर हाला 
बहाता हूँ मैं 
कथन मनन भरम से ऊपर 
अपनी मूरत बनाता हूँ मैं 
तोड़ता उसको बारम्बार 
खोया खुद को बारम्बार 
ज्वाला सी पल पल
जलाता हूँ मैं 
उम्मीदों की किरणें दिखेगी बेहतर 
ऐसे पुल क्यों बनाता हूँ मैं 

हर पल कल कल 
अकेला हूँ मैं
झर झर हाला 
बहाता हूँ मैं 
बिंदु वही है 
शून्य के जैसा 
शून्य वही है 
सुराखों के जैसा 
सुराखों की दरारें मिटाता हूँ मैं 
गेहरी और गहन है 
अटल और विरल है 
बहुत ही कटु है 
फिर भी वो कहानी सुनाता हूँ मैं 

हर पल कल कल 
अकेला हूँ मैं
झर झर हाला 
बहाता हूँ मैं
बरस के तो हलके
होते हैं बादल 
बादल से हलके 
होते हैं वो जल 
जल से लथ पथ 
वो कागज़ के पुर्ज़े 
रोज़ उठ उठ के जलाता हूँ मैं 
जल के भी जो
ना होते हैं ठंडे 
तर्पण कहाँ से 
करूँ उनको जल मैं 
सुलग रहे हैं अब भी कहीं जो 
अर्पण क्यों कर दूँ तुम्हे मैं 

हर पल कल कल 
अकेला हूँ मैं
झर झर हाला 
बहाता हूँ मैं...







Sunday, January 20, 2013

वो रात...

कुछ रातें मैंने ख़राब कर दी,
कुछ रातें किस्मत ने।
जिस दिन ख़राब रात में जज़्बात उड़े,
उस दिन नीदों ने भी मुझसे दुश्मनी कर ली।

ख़राब रात ने उस दिन ज़िन्दगी को ख़राब कर दिया,
जिस दिन उसने कागजों का मुंह देख लिया।
कागजों मे छपे अंकों ने जिस दिन ख़राब रात का मोल कर दिया।

सिलवटें भी ना समेत पायी जिस शिकन को,
ना बयाँ कर पायी अन्दर की सिलवटों को,
वो पहली ख़राब रात ने अपने अन्दर सब कुछ समेट लिया।

वो आँखें अब ख़राब आँखों में शामिल हो गयी,
वो हस्ती अब ख़राब हस्तियों में,
वो ख़राब रात ने रातों रात मेरा हुलिया बदल दिया।

उस रात के बाद मेरा नाम कुछ और था,
उस रात के बाद मेरी मंजिलों का रास्ता कुछ और था।
वो रात हसीं थी बस मेरी मजबूरियां कुछ और थी,
वो बेहद खुबसूरत रात शायद बस मेरे लिए ही ख़राब थी।



Saturday, January 5, 2013

वो गुंचा क्यारी का थक हार के सो गया...

गुंचा मुरझाया फिर से एक,
फिर से एक बगीचा अधुरा हो गया।
क्यारी की शान वो गुंचा,
फिर से अकेला हो गया।

पानी की बूंदों सा निष्पाप,
मिटटी की सुगंध सा तेज़,
मन के भावों सा चंचल,
वो गुंचा था जैसे हलचल।

गिरा मिटटी में, गन्दा हुआ,
खिलने की उम्मीद में लेकिन खड़ा हुआ।
भवरों के डर ने उसे फिर मिटटी में मिला दिया,
वो गुंचा क्यारी का थक हार  के सो गया।

Tuesday, December 11, 2012

मैंने सोचा पूछु एक दिन........

मैंने सोचा पूछु एक दिन,

अन्दर के अंधेरो को चीर के,

वो क्या है जो दिखाई नहीं देती,

वो क्या है जो सिर्फ महसूस होती,

लौ की भाँती जलती जाती,

पानी सी वो बहती जाती,

हवाओं में सम्मिलित है,

पर हवाओं से वो भिन्न है।



मैंने सोचा पूछु एक दिन,

अन्दर के साहस को बटोर के,

ये कौन सी शक्ति है,

जो मेरी है तो नाजुक है,

जो मेरी है तो भावुक है,

जो अलग हुई तो बलवान है,

जो मेरी नहीं तो अनजान है।



मैंने सोचा पूछु एक दिन,

अन्दर की शंकाएं जोड़ के,

ये कौन सी शंका है,

जो सोचो तो डरावनी है,

जो समझो तो कहानी है।

जब सोचा उसको तो हिम्मत लगी,

जब समझा उसको तो अपनी लगी।



जोड़ा जब इन अर्थों को,

तोडा जब इन संधियों को,

तो पाया जो ना सच के जैसा था,

जो ना झूठ से परे था.

कुछ अजीब, कुछ सजीव,

वो बिलकुल मेरे जैसा था.

वो उत्तर तो बस एक प्रश्न मात्र था,

वो प्रश्न सिफर मात्र था।

वो कुछ मेरे ही जैसा था,

प्रश्नों की गुत्थी में उलझा उत्तर,

हू -बहु मेरे जैसा था.... 

Tuesday, December 4, 2012

I welcome you Death

Finally you are here,
Finally you are near.
So divine and strong,
So pure and clear.

No hidden mysteries,
No buried secrets.
No more turning back,
No more awaiting concepts.

He said turn back one more time,
One more time rewind and refine.
From here there is no turning back
There is no walking ahead.

I felt the cold in his blue eyes,
I felt the warmth in his blooded eyes.
Surprised and amused,
Pushed against the wall,
I was left with no way.


Confused, happy, sad and still,
Blocking my path were these devils.
No I said leave me and let me feel,
Let me feel the confused happiness,
Let me feel the still sadness.

Suddenly everything moving,
Everything running so fast
I can hear sum one at distance weeping so loud.
I turned back and saw, Oh! It was not me,
It was not me, for whom they are sad,
He is someone else and yes I am glad.

I am glad coz I am now free,
No more joys, no more worries.
No more obligations, no more pleas.
No more fear and sorrows of detachments,
No more joys and happiness of attachments.

Above all now I am who I am,
No outline, no norm,
No guilt no form.
Above from further ends,
Above from dead ends,
Above from fear of sinking and burning thoughts,

Above from split and rejoining thoughts,
Now everything is black,
I welcome you death.

Finally everything is clear....

Saturday, November 24, 2012

गिला नहीं...............।



इतने तारे हैं आसमान मे,
एक तारा टुटा तो  गिला नहीं।
इतने चाँद हैं छुपे हुए बादलों मे,
एक चाँद रूठा तो गिला नहीं।
वक़्त धीरे धीरे कट जायेगा,
जख्म भी ये भर जायेगा,
इतने बाँध है दिल में रुके हुए,
एक बाँध छूटा तो गिला नहीं।

इतने शख्स  मिलते हैं राहों मे,
एक शख्स खोया तो गिला नहीं। 
इतने मरासिम बनते है सालों मे,
एक मरासिम भूला तो गिला नहीं।
रास्ते आगे बढ़ जायेंगे,  
निशाँ सारे मिट जायेंगे,
राहें तो मिलती जाती हैं,
एक राही पीछे छूटा तो गिला नहीं।

Friday, October 19, 2012

ये कैसी है तेरी माया, तुने कैसे बनायीं काया.........

ये कैसी है तेरी माया,
तुने कैसे बनायीं काया.
सबसे भिन्न सबसे अलग,
फिर भी सबके जैसा.
रूप, रंग सबसे अलग,
स्वाभाव न एक जैसा.
फिर भी एक सी छाया,
तुने कैसे बनायीं काया.

जन्म की दी तुने ताकत,
साँसों को एक तार किया,
पर मृत्यु का न अधिकार दिया.
कैसा ये षड़यंत्र रचा,
कैसा ये खेल खिलाया.
ये कैसी है तेरी माया,
तुने कैसे बनायीं काया.

सुख दिया, दुःख दिया,
जाहिर करने का मार्ग दिया.
अंतहीन अंधेरो में जो
दिख जाए वो प्रकाश दिया.
इस जटिल गुत्थी को तुने
दो भागो में बाँट दिया,
जो समझ गया वो जीत गया,
जो ना समझा वो हार गया.
ये कैसी है तेरी माया,
तुने कैसे बनायीं काया.

Friday, October 5, 2012

मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ.........



मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ,
अपने अस्तित्व से परेशान हूँ.
मैं खुश हूँ, मैं उदास हूँ,
अपने जज्बातों से परेशान हूँ.

तू मुझे बार बार सिखाती है ज़िन्दगी,
तू मुझे बार बार रुलाती है ज़िन्दगी,
मैं अपने हालातों के कश्मकश से परेशान हूँ.

मुकम्मल नहीं लगता मुझे अब कभी ये हो पायेगा,
मैंने जो खो दिया वो कभी लौट आएगा,
मैं इस पाने खोने की जद्दोजहद से परेशान हूँ.

सजदे किये मैंने लाखों बार,
दुआएँ की एक मरासिम को बचाने के लिए,
मैं इस मरासिम के बार बार बचने से परेशान हूँ.

मेरे हालात मेरे रकीब वहीँ हैं,
दिल को चुभने वाले अलफ़ाज़ वहीँ हैं,
नहीं बदला कुछ भी, बिखर गया है सब कुछ फिर भी,
मैं इस बिखरे हुए ख़त के पुरजो से परेशान हूँ........


Thursday, September 27, 2012

अब मेरी ज़रूरत नहीं, तो ना सही. ....

रेत पर निशाँ पड़े थे हमारे,
मेरे निशाँ कुछ नहीं, तो ना सही.
लहरों पर आंसूं बहे थे हमारे,
मेरे आंसू कुछ नहीं, तो ना सही.
ज़रूरत थी कभी एक दुसरे की हमको,
अब मेरी ज़रूरत नहीं, तो ना सही.....

पत्तों के पीछे चेहरे छुपे थे हमारे,
मेरा चेहरा कुछ नहीं, तो ना सही.
साथ चल के रस्ते बनाये थे,
मेरा साथ कुछ नहीं, तो ना सही.
ज़रूरत थी कभी एक दुसरे की हमको,
अब मेरी ज़रूरत नहीं, तो ना सही.....

आहटें सुनी थी हमने साथ मे,
मेरी आवाज़ कुछ नहीं, तो ना सही.
इंतज़ार किया था साथ में,
मेरा इंतज़ार कुछ नहीं तो ना सही.
ज़रूरत थी कभी एक दुसरे की हमको,
अब मेरी ज़रूरत नहीं, तो ना सही......

Friday, September 21, 2012

वो कश्ती बहुत हिलती है.......


वो कश्ती बहुत हिलती है, 
जैसे उसमें सब बिखरा बिखरा सा है.
रह रह कर याद आता है मुझको,

शायद वो नाम सुना सुना सा है.
अंगारे तो मेरे पैरों मे बंधे हैं,
दिल की जलन की वजह क्या है.
ख्वाहिशों से घिरी गर हो ज़िन्दगी,
तो उस जीने का मतलब क्या है....


वो तुलसी का पौधा.....

घर के बरामदे में उग गया ख़ामख़ा, वो तुलसी का पौधा पत्थरों की कठोर दरारों से झाँकता, वो तुलसी का पौधा मदमस्त वो ज़िन्दगी से भरा, खुद क...